ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में राजयोग, गजकेसरी योग, चन्द्र-मंगल योग आदि होने चाहिए। करोड़पति बनने के लिए इन योगों का व्यक्ति की कुंडली में होना बहुत आवश्यक होता है लेकिन सभी की कुंडली में ये योग नहीं होते हैं।
यदि व्यक्ति की जन्म व चंद्र कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी एकादश भाव अथवा लाभ भाव का स्वामी धन भाव में स्थित हो या दोनों भाव का स्वामी एक दूसरे भाव में जिसे परिवर्तन योग भी कहा जाता है हो तो व्यक्ति धनी होता है।
वहीं गजकेसरी योग बहुत ही उत्तम योग माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में गजकेसरी योग हो तो व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है। आइए आपको बताते हैं कुंडली में गजकेसरी योग होने पर व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है….
जिसकी कुंडली में गजकेसरी योग होता है वह व्यक्ति कुशल, राजसी सुखों को भोगने वाला, उच्च पद प्राप्त करने वाला, वाद-विवाद व भाषण कला में निपुण होता है।
ऐसा व्यक्ति अपनी बौद्धिक शक्ति के आधार धन-दौलत, मान-सम्मान प्राप्त करता है।
यदि गजकेसरी योग उत्तम प्रकार का है तो व्यक्ति को गज के समान धन की प्राप्ति होती है।
इस योग के कारण व्यक्ति अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होता है।
आपकी कुंडली में है “कालसर्प दोष” और विवाह में आ रही हैं बाधाएं तो बड़े काम का है आपके लिए ये उपाय
जिसकी कुंडली में गजकेसरी योग बलवती होता है, वह अपनी सूझबूझ, दूरदर्शी सोच, अदम्य साहस के बल पर उंचा मुकाम हांसिल करता है।
इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को धन लाभ होता है तथा कोई अच्छी खबर मिलती है।